केंद्र ने हिमाचल को जारी किए 1160 करोड़, राज्यों को मिला टैक्स डिवोल्यूशन का हिस्सा

1 min read

दिल्ली: मोदी 3.0 सरकार में भी वित्त मंत्रालय मिलने के तुरंत बाद निर्मला सीतारमण ने निर्णय लिया है कि राज्यों को जून 2024 के टैक्स हस्तांतरण के नियमित रिलीज अमाउंट के अलावा एक अतिरिक्त किस्त जारी की जाएगी, जो कि एक लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपए है।

राज्यों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी किए गए इस अमाउंट के साथ 10 जून, 2024 तक कुल दो लाख 79 हजार 500 करोड़ रुपए राज्यों को टैक्स डिवोल्यूशन किए गए हैं। नई किस्त में सबसे ज्यादा टैक्स डिवोल्यूशन पाने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश (25069 करोड़) पहले नंबर पर है। बिहार (14056 करोड़) के साथ दूसरे नंबर पर और मध्य प्रदेश (10970 करोड़) तीसरे नंबर पर है।

हिमाचल प्रदेश को 1159.92 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसी तरह पंजाब के हिस्से में 2525.32 करोड़ और हरियाणा के हिस्से में 1527.48 करोड़ रुपए आए हैं। उधर, उत्तराखंड के लिए 1562.44 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। कर हस्तांतरण के मामले में सबसे पीछे सिक्किम (542 करोड़) है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours