शिमला, सुरेंद्र राणा: बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश के सामान्य तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। सुरेंद्र पॉल ने बताया की जिला हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में कल से हीट वेव को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 17 से 18 जून तक प्रदेश में प्री मानसून के आने की उम्मीद है ऐसे में प्रदेश के सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
ऊना का तापमान सबसे ज्यादा 43.4 डिग्री, सुंदरनगर का 37.8 डिग्री, धर्मशाला का 35.1 डिग्री, नाहन का 38.1 डिग्री, सोलन का 35 डिग्री, कांगड़ा का 39.2 डिग्री, मंडी का 37.8 डिग्री, हमीरपुर का 39.7 डिग्री, चंबा का 36.7 डिग्री, बरठी का 38.9 डिग्री और बजौरा का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
+ There are no comments
Add yours