पेंडिंग भर्तियों को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक, पोस्ट कोड 903 और 939 के रिजल्ट निकालने का फैंसला।

शिमला, सुरेंद्र राणा: लंबित भर्तियों को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज सचिवालय में बैठक हुई। बैठक में पोस्ट कोड 903 और 939 के रिजल्ट को निकालने का फैंसला लिया गया है। पोस्ट कोड 903 में 84 पदों ने भरने होनी है जिसमें पांच आरोपी जांच के दायरे में ऐसे में पांच पदों को छोड़ कर अन्य पर रिजल्ट निकालने का कैबिनेट सब कमेटी ने फ़ैसला लिया है। इसके अलावा पोस्ट कोड 939 में 295 पद भरे जाने हैं जिनमें 11 आरोपी जांच के दायरे में है ऐसे में 11 पदों को छोड़कर 284 पदों पर रिजल्ट निकालने की कैबिनेट सब कमेटी ने मंजूरी दे दी है।

अब अंतिम मंजूरी के लिए मामला कैबिनेट की आगामी मीटिंग में जाएगा। कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य और मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि 903 और 939 पोस्ट कोड के रिजल्ट निकालने पर केबिनेट सब कमेटी ने मंजूरी दे दी है और अन्य पोस्ट कोड को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। शीघ्र की कैबिनेट सब कमेटी की अगली बैठक होगी जिसमें अन्य पोस्ट कोड की भर्तियों पर फैंसला लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours