हार से निराश होकर बेतुकी बयानबाजी कर रहे जयराम

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार से हताश नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हास्यास्पद बयानबजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव से पहले जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार गिरने के दावे करते रहे, जबकि चुनाव के दौरान सरकार गिरने के बजाय नेतृत्व परिवर्तन की आधारहीन बयानबजी करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने का लगातर विफल प्रयास करते रहे, लेकिन अब हद तो तब पार कर गए जब अपनी ही हार से बौखलाए नेता प्रतिपक्ष ने सार्वजनिक मंचों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफे की मांग कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का गणित इतना कमजोर है कि 68 विधनसभा सीटों में से 38 सीटें कांग्रेस की हैं।

बावजूद इसके नेता प्रतिपक्ष बार-बार इस्तीफे का रटा रटाया बयान देकर हंसी का पात्र बनते जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने जयराम ठाकुर के बयान का खंडन करते हुए इसे फ्लॉफ ड़ारेक्टर की फ्लॉफ स्क्रिप्ट करार दिया।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का सता में आने का मुंगेरीलाल का हसीन सपना टुट चुका है ऐसे में लगातर अपने बयानों को पलटकर पलटुराम साबित हो रहे है। अवस्थी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष किस मुंह से इस्तीफा मांगने की बात कर रहे है जबकि सुक्खू सरकार के पास पूर्ण बहुमत से तीन विधायक अधिक हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours