शिमला, सुरेंद्र राणा: लोकसभा और विधान सभा उपचुनाव के नतीजों के एक दिन पहले हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों देहरा के होशियार सिंह, नालागढ़ से के. एल. ठाकुर और हमीरपुर के आशीष शर्मा का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है। 22 मार्च को तीनों ने स्पीकर के इस्तीफ़ा देकर 23 मार्च को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी जांच पड़ताल के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों कर इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं अब अब ये विधानसभा के सदस्य नही है।
हिमाचल विधानसभा में सियासी घटनाक्रम के चलते फरवरी में राज्यसभा के लिए छः कांग्रेस और 3 निर्द्लीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी उसी के बाद सरकार खतरे में आ गई थीं। अब तीनों निर्दलीय के इस्तीफे स्वीकर करने के बाद कल छः उपचुनाव के नतीजे से पहले तीनों निर्दलीय विधायक के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं जिससे सरकार पर बहुमत में न होने का खतरा खत्म हो गया है। तीनों निर्दलीय विधायक इस्तीफे स्वीकार न होने पर हाई कोर्ट भी गए थे।
+ There are no comments
Add yours