शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को झूठ कहा है और 2014 में जो दो करोड़ रोजगार, कालेधन को लाने, महंगाई कम करने की बात कही लेकिन ऐसा हुआ नहीं।खड़गे ने कहा कि हिमाचल में भी पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में बड़े बड़े वादे किए लेकिन उसके बाद मुड़कर नहीं देखा। आपदा में हिमाचल की मदद नहीं की। देश में सरकारें गिराने का भाजपा काम कर रही है और हिमाचल की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का भाजपा ने प्रयास किया। धनबल, ईडी सीबीआई का इस्तेमाल कर भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। कलंकित लोगों को भाजपा ने अपनी वाशिंग मशीन में साफ कर पार्टी में शामिल कर दिया है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबन्धन एकजुट हुआ है। पांच न्याय गारंटी कोंग्रेस दे रही है जिसमें युवा, किसान, महिलाओं को सशक्त किया जायेगा।
वहीं पीएम मोदी के एससी,एसटी,ओबीसी के आरक्षण को छीनकर मुस्लिम को देने के बयान पर खड़गे ने कहा कि कोई मूर्ख भी नहीं देगा, हम तो शाणें हैं*। पीएम मोदी केवल लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसी बात कह रहे हैं। कांग्रेस को मोदी से दिक्कत नहीं है बल्कि उनकी विचारधारा से दिक्कत है जिसका वो समर्थन कर रहे हैं। क्योंकि उस विचारधारा के कारण आज देश का संविधान खतरे में है।
बाइट,,,,मल्लिकार्जुन खड़गे,,,राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस
+ There are no comments
Add yours