पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हैरानी जताई कि जब भाजपा हर जगह हार रही है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे 400 से ज्यादा सीट जीतने का नारा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया को बहुमत मिलने की पूरी संभावना है। खडग़े ने अपने गृहनगर कलबुर्गी में कहा कि जनता ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को अच्छा समर्थन दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव जनता और पीएम मोदी के बीच है, क्योंकि लोग अब परेशान हो चुके हैं, खासकर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और भारतीय संविधान पर बड़ा हमला किया जा रहा है। श्री खडग़े ने कहा कि बीजेपी स्वायत्त निकायों का दुरुपयोग कर सरकार चला रही है, जिस कारण जनता उससे खासी नाराज है और विपक्षी गठबंधन इंडिया को समर्थन दे रही है इसलिए गठबंधन के पास अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने की पूरी संभावना है।
गठबंधन के पास भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की पूरी क्षमता है। परिणामों के लिए जनता से 4 जून का इंतजार करने को कहते हुए उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा। यह पूछने पर कि गठबंधन को कितनी सीट मिलेंगी, इस पर श्री खडग़े ने कहा कि वह सटीक संख्या नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह से गिनती नहीं की, क्योंकि राजनीति में इस तरह की गणनाएं बेहद कम होती हैं। श्री खडग़े के मुताबिक, भाजपा सभी राज्यों में हार रही है।
+ There are no comments
Add yours