सुजानपुर, सुरेंद्र राणा: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने चुनाव प्रचार के दौरान हमीरपुर की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला तो वही राजेंद्र राणा ने भी सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा।