शिमला, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनावों के पांच चरण पुरे होने पर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में हैं। ऐसे में सतारूढ़ भाजपा जहां 400 पार का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस ने भी इंडी गठबंधन की 4 जून को सरकार बनने की शिमला में बात कहीं है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने शिमला के पत्रकार वार्ता कर कहा है कि पांच चरणों के चुनाव में कांग्रेस को देश में बढ़त मिली है जबकि भाजपा का साउथ में सफाया हो गया है और नॉर्थ में भी ग्राफ आधे से नीचे आ गया है।
आलोक शर्मा ने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा 4 जून को 150 सीटों में सिमट जायेगी और देश में इंडी गठबंधन सरकार बनाएगी। पांच चरणों के चुनावों में जनता ने झूठी भाजपा सरकार को हटाने के लिए अपने मत का प्रयोग कर दिया है। 2014 में भाजपा ने लोगों से काला धन वापसी, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख ,100 स्मार्ट सिटी,2022 तक किसानों आय दोगुनी करने, हर व्यक्ति के सिर पर छत और महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कही थीं जो सब झूठ निकला है।
+ There are no comments
Add yours