शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार 21 मई से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। होम वोटिंग की यह सुविधा तीन तरह के मतदाताओं को दी जा रही है। इसमें 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवाओं पर तैनात कर्मचारी शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 में होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मचारियों को गृह आरओ/एआरओ कार्यालय पर स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर के माध्यम से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
इन चुनावों में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 60,835 में से 32,370 मतदाताओं से प्रपत्र 12-डी भरकर प्राप्त हुए हैं और अभी तक इस श्रेणी के 25,958 मतदाताओं के प्रपत्र स्वीकार कर लिए गए हैं। कुल 57,775 दिव्यांगजन मतदाताओं में से 13,554 मतदाताओं के प्रपत्र निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुए और अब तक 9394 के प्रपत्र स्वीकार कर लिए गए हैं।
आवश्यक सेवाओं पर तैनात कमियों के लिए सहूलियत
मतदान के दिन अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मचारियों से 2995 प्रपत्र 12-डी प्राप्त हो गए हैं तथा 2010 प्रपत्रों को स्वीकार कर लिया गया है। होम वोटिंग के लिए मतदान की सुविधा 21 से 29 मई तक पात्र मतदाताओं के घर पर जाकर करवाई जाएगी। अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मचारी अपने गृह विधानसभा क्षेत्र, जहां के वे मतदाता हैं, में स्थापित पीवीसी में अधिसूचित तीन दिनों में से किसी एक दिन जाकर मतदान कर सकेंगे।
+ There are no comments
Add yours