हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने आज हमीरपुर के डोली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे शांता कुमार को पानी वाले मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है तो वहीं अब सुखविंदर सिंह सुक्खू को संस्थाओं को बंद करने वाला व झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाएगा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्होंने सुजानपुर की जनता के लिए काम किया है, जब वह निर्दलीय विधायक बने तब भी उन्होंने अपनी जेब से पैसा खर्च करके लोगों के काम किए हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि 4 जून को सुजानपुर की जनता उन्हें जितवाकर विधानसभा भेजेगी और और प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू की कभी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के साथ नहीं बनी। सुक्खू ने हमेशा उनके खिलाफ बोला और अब एक्सीडेंटली वह मुख्यमंत्री बन गए तो उन्होंने वीरभद्र के करीबियों को टारगेट करना शुरू कर दिया, मुकदमे दर्ज करने शुरू कर दिए। राजेंद्र राणा ने कहा कि उन्होंने सुजानपुर के लिए बहुत कुछ सोचा था लेकिन सुक्खू ने यहां पर संस्थाओं को बंद करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में उन्होंने बाहरी व्यक्ति को समर्थन देना उचित नहीं समझा तो कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया था जो वाटर सेस जैसे मुद्दे पर हिमाचल के हितों के खिलाफ लड़ रहा था।
इससे पूर्व राजेंद्र राणा ने डोगरा/दाडला,खरसाल/दाडला,SC बस्ती मिहाड्पुरा/दाडला,पंधेड/करोट,बढ़ई/करोट, दमेडू/बनाल,सरोहल/बनाल और सुजानपुर के वार्ड 7,8 और 9 मैं अपने विधायक रहते हुए कार्यों को गिनाया और प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरा।