चार जून को बिखर जाएगा इंडी अलायंस

1 min read

देश:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चार जून को इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा और विपक्ष बलि का बकरा खोजेगा। विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि चुनाव के बाद ये लोग गर्मी की छुट्टियों पर विदेश चले जाएंगे। यहां सिर्फ हम रह जाएंगे और देशवासी रह जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि पराजय के बाद बलि के बकरे को खोजा जाएगा खटाखट खटाखट। शहजादे चाहें दिल्ली वाले हों या लखनऊ वाले, ये शहजादे गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे खटाखट खटाखट। किसी ने तो मुझसे कहा कि शायद उन्होंने टिकट बुक कराने की सूचना भी दे दी है। ये खटाखट खटाखट भाग जाएंगे। हम ही रह जाएंगे।

देशवासी रह जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि चार जून के बाद यह इंडी गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा खटाखट खटाखट। चार जून को बलि के बकरे को ढूंढा जाएगा खटाखटा खटाखट। उन्होंने कहा कि ये एनडीए की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं, लेकिन इनका (इंडी अलायंस) सरकार चलाने का फॉर्मूला है- हर साल एक नया पीएम। ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोडऩे वालों को लूट का बराबर मौका मिले। ये आपको मंजूर है क्या?

कोई माई का लाल सीएए नहीं हटा सकता

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएए के बारे में झूठ फैलाकर देश में दंगे कराने की कथित कोशिश के लिए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश ने सीएए के तहत नागरिकता देना शुरू कर दिया है। पीएम ने कहा कि अब कोई भी माई का लाल नागरिकता संसोधन कानून को खत्म नहीं कर सकता है। आज तक ये इंडिया अलायंस वाले कहते हैं कि मोदी जो नागरिकता संशोधन अधिनियम लाया है, वह जब मोदी जाएगा, तब सीएए भी चला जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है, जो सीएए को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours