शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल बचाओ संघर्ष मोर्चा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान का समर्थंन किया है। उनका कहना है कि चरखे से आजादी नही आई महात्मा गांधी ने कियाअंग्रेजो के एजेंट के रूप में काम। कंगना रनौत के आज़ादी वाले बयान का मोर्चा करता है समर्थंन।
हिमाचल बचाओ संघर्ष समिति मोर्चा के अध्यक्ष लक्षमेंद्र सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान सही है महात्मा गांधी के चरखे से देश को आजादी नही मिली है। बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर दिया गया बयान भी सही शिवसेना द्वारा उनका घउन्होंने कहा कि सभी को अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि उनका घर तोड़े जाना निंदनीय है। अगर उन्हें महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना के द्वारा तंग करना बन्द नही हुआ तो हिमाचल में भी महाराष्ट्र से आने वाले व शिवसेना की एंट्री बन्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ चल रहे विवाद के चलते कंगना के माता पिता आज घर मे कैद होने को मजबूर है।