करनाल में आज गरजेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: विधानसभा यमुनानगर बसपा इंचार्ज एवं जिला प्रभारी राजेश कटारिया पूर्व पार्षद सदस्य ने विधानसभा यमुनानगर के तेजली कार्यालय में कार्यकताओं व पदाधिकारी व युवाओं की मीटिंग लेते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रोमो पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती करनाल जिला के दशहरा ग्राउंड सेक्टर 4 नमस्ते चौक करनाल में एक चुनावी सभा में रविवार को विशाल बसपा रैली को संबोधित करेगी।

राजेश कटारिया पूर्व जिला पार्षद सदस्य इंचार्ज एवं जिला प्रभारी बसपा ने बताया कि बहन कुमारी मायावती जी की रैली के बारे सुनकर जिला यमुनानगर की जनता में अपनी नेता के प्रति गांव-गांव शहर शहर मे बहनजी की रैली को सुनने को लेकर कार्यकर्ता मे उत्साह व खुशी की लहर है।

कटारिया ने बताया की करनाल रैली मे जाने के लिये कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समर्थक साथीयाँ की आज तेजली कार्यालय मे मिटिंग रखी ग्ई, जिस में सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेते हुए तैयारियां पूरी कर ली है। कटारिया ने बताया कि बहन मायावती जी देश की सर्वसमाज की नेता हैं।

मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ता यमुनानगर विधानसभा अध्यक्ष मुनीष फतेहगढ़ इंचार्ज एवं जिला सचिव शिव कुमार रौटा, इंचार्ज अतर सिह, शहरी अध्यक्ष रविंद्र शादीपुर, ईशवर दयाल फतेहगढ़, डा. राहुल तिर्थनगर शिव कुमार बरमण, योगश हलका उपाध्यक्ष रवि किशनपुरा,आदि कार्यकर्ता मिटिंग मे उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours