दिल्ली: लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर प्रचार अभियान शनिवार छह बजे थम गया। चौथे चरण का मतदान सोमवार 13 मई को कराया जाएगा जिसमें 1717 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। कुल सात चरणों के इस चुनाव में चौथे चरण के मतदान के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित 18 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की सभी लोक सभा सीटों पर मतादन कराने का काम काम पूरा हो चुका होगा। सभी क्षेत्रों की मतगणना एक साथ कराई जाएगी।
चुनाव आयोग ने चौथे चरण की वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियों कर ली हैं। चौथे चरण के मतदान के साथ कुल 543 सीटों में से 379 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव कराए गए । पांचवें, छठे और सातवें चरण में क्रमश: 20 मई , 25 मई और एक जून को मतदान कराए जाएंगे। मतगणना चार जून को होगी।
तीसरे चरण में 65.68 फीसदी वोटिंग, चार दिन बाद सामने आया आंकड़ा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का माहौल जारी है। तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं और अब 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होना है। इससे पहले शनिवार को तीसरे चरण में हुए चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने वोटिंग का आंकड़ा जारी कर दिया है। सामने आया है कि तीसरे चरण के चुनाव का फाइनल वोटिंग टर्नआउट 65.68 फीसदी है।
बता दें कि इससे पहले चुनाव होने के बाद भी चुनाव आयोग ने आंकड़ा जारी किया था, जिसमें 64.40 फीसदी वोटिंग होने की बात सामने आई थी, हालांकि शनिवार को जारी हुआ आंकड़ा, चुनाव के दिन जारी हुए आंकड़े से तकरीबन एक प्रतिशत अधिक है। चुनाव आयोग ने तीसरे चरण की वोटिंग के ठीक बाद आंकड़ा जारी किया था, जिसमें 64.40 फीसदी वोटिंग की बात सामने आई थी।
+ There are no comments
Add yours