शिमला, सुरेंद्र राणा:कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी अनुराधा राणा और भाजपा ने रवि ठाकुर को चुनावी रणभूमि में उतारा है। इस बीच बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने उदयपुर में अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद यह घोषणा की है। मारकंडा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से अब यहां मुकाबला तिकोना और दिलचस्प हो गया है।
लाहौल-स्पीति विस क्षेत्र में करीब 25,000 मतदाता हैं। डाॅ. मारकंडा ने कहा कि पहले भाजपा ने उन्हें धोखा दिया है। उनकी ओर से सींची भाजपा ने दूसरे दल के आए नेता को उम्मीदवार बना दिया। मारकंडा ने कहा कि अब वह समर्थकों के कहने पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं और 13 मई को केलांग में नामांकन भरेंगे।
+ There are no comments
Add yours