Sam Pitroda: कंगना रनौत बोलीं- अंकल सैम इंसान की तुलना में पक्षी ज्यादा दिखते हैं, जानें पूरा मामला

1 min read

मंडी: सैम पित्रोदा ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चाइनीज और दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ्रीकियों से की थी. जिसके बाद अब बवाल मच गया है।

हालांकि कांग्रेस ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है, लेकिन भाजपा अब कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है और उनकी तुलना पक्षी से की है।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में लिखा कि ”कांग्रेस के अंकल सैम ने कहा कि दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे दिखते हैं, पूर्व/उत्तर पूर्व के भारतीय चीनी जैसे दिखते हैं, गुजरात बेल्ट के लोग अरब जैसे दिखते हैं और उत्तर के लोग सफेद (अंग्रेज) लोगों जैसे दिखते हैं, मुझे आश्चर्य है कि अंकल सैम भारत के किस हिस्से से हैं क्योंकि वह एक इंसान की तुलना में एक पक्षी की तरह दिखते हैं।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours