लुधियाना में चलती रेलगाड़ी से अलग हुआ इंजन

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लुधियाना के खन्ना में पटरी पर दौड़ रही अर्चना एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से अलग हो गया और करीब तीन किलोमीटर तक दौड़ता रहा। ट्रैक पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाया और ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया और इंजन को बोगियों से जोड़ा। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि जिस ट्रैक पर बोगियां खड़ी थीं, उस पर उस समय कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई, वरना हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। ट्रेन में दो से अढ़ाई हजार यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू जा रही थी। सरहिंद जंक्शन पर गाड़ी का इंजन बदला गया। इसके बाद खन्ना में इंजन खुल गया और करीब तीन किलोमीटर तक अकेला ही दौड़ता रहा।

इंजन खन्ना स्टेशन से काफी आगे निकल गया, जबकि यात्रियों से भरे डिब्बे खन्ना से आगे समराला फ्लाईओवर के पास रेलवे लाइनों पर खड़े रहे। यह हादसा रविवार सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर हुआ। ट्रैक पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचा कर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। ड्राइवर ने इंजन बंद कर दिया। रेलवे अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया। इसके बाद ड्राइवर इंजन वापस लाया और फिर उसे ट्रेन से जोड़ा गया। इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि बॉक्स और इंजन के बीच का क्लैंप टूट गया था, जिससे इंजन अलग हो गया। रेलवे फिलहाल मामले की जांच कर रहा है।

फरवरी में भी बिना ड्राइवर के दौड़ी थी मालगाड़ी

25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के पंजाब की तरफ दौड़ पड़ी थी। ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया था। इस घटना में रेलवे ने कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours