पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। पिछले बुधवार को उन्होंने 34 साल की सेवा के बाद वीआरएस लिया था। कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह पंजाब के सिक्योरिटी इंचार्ज थे।
राहुल गांधी की सेवा भाव से बहुत प्रभावित हूं और उसी से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी देवेंद्र यादव ने ढिल्लों को पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब पुलिस में वरिष्ठ अधिकारी रहे श्री ढिल्लों पंजाब की स्थिति को ठीक तरह से समझते हैं और उनके पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस और मजबूत होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि श्री ढिल्लों को जल्दी ही महत्त्वपूर्ण पद दिया जाएगा। गुरिंदर आईपीएस रहे हैं और गुरुदासपुर से आते हैं। वह पंजाब कैडर से जुड़े थे और उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस लिया है।
+ There are no comments
Add yours