शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPSEB) ने सोमवार दोपहर बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है। शिक्षा बोर्ड ने मेडिकल, कॉमर्स और आर्टस तीनों संकाय का एक साथ रिजल्ट निकाला है।
साइंस संकाय में भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल बैजनाथ कांगड़ा कमाक्षी शर्मा और पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छाया चौहान ने 494-494 अंक (98.80%) लेकर प्रदेश में संयुक्त रूप से टॉप किया।
वहीं आर्ट्स संकाय में डीएवी स्कूल ऊना की अर्शिता ने 490 अंक लेकर (98 प्रतिशत) प्रदेशभर में पहला स्थान झटका। कॉमर्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर कांगड़ा की शावया ने 500 में से 490 अंक पहला स्थान हासिल किया।
HPSEB की ओर से घोषित रिजल्ट में इस बार भीर लड़कियों ने बाजी मारी है। तीनों संकाय में 41 टॉपर स्टूडेंट में पहले 30 स्थानों पर लड़कियां है। तीनों संकाय में टॉपर भी लड़कियां बनी है। 12वीं कक्षा के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है। 41 में प्राइवेट स्कूलों के 31 छात्रों के मेरिट में जगह बनाई है।
+ There are no comments
Add yours