शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला जिले के जुब्बल में चलती गाड़ी पर लैंडस्लाइड से दो लोगों की मौत हो गई।जुब्बल पुलिस थाना के अंतर्गत स्नेल में रविवार की दोपहर के वक्त पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें गिर गई, जिसकी चपेट में बोलेरो गाड़ी आ गई।
पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी स्नेल से गुजर रही थी। इसके बाद पुलिस जेसीबी की मदद से गाड़ी से मलबा और चट्टानें गाड़ी से मलबा और चट्टानें हटाई गई। अब गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति के शव बरामद कर जुब्बल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
लैंडस्लाइड में इनकी गई जान
मृतक की पहचान लोअरकोटी धारा निवासी सतीश चौहान और पलकन निवासी आढ़ती विशंभर शर्मा के तौर पर हुई है।
+ There are no comments
Add yours