शिमला, सुरेंद्र राणा- उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी तथा अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने आज संकट मोचन मंदिर, तारा देवी मंदिर, कैचमेंट एरिया और दी रिट्रीट का दौरा किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 04 से 08 मई तक का शिमला का प्रस्तावित दौरा है और इस दौरान वह शिमला के विभिन्न स्थानों पर जाएँगी।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, वन मंडलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपमंडल दंडाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, डीएसपी, अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours