बिलासपुर: झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने चुनावी बेला में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस के सभी नेता चुनाव प्रचार के दौरान केवल अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने तक सीमित हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों तथा सरकार के सवा साल के कार्यकाल को लेकर वे एक शब्द भी नहीं कह रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस न तो अपनी कोई गारंटी पूरी कर पाई है और न ही उसके पास गिनाने के लिए अपनी सरकार की कोई उपलब्धि है। इसके विपरीत भाजपा धरातल पर करवाए गए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।
देश प्रदेश की जनता बखूबी समझ चुकी है कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ही पत्थर पर लकीर है। झंडूता विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के तहत शुक्रवार को बलोह पंचायत के बलोह बूथ में महिला मंडल भवन और गुग्गा मंदिर के साथ ही खरोटा बूथ में सुरेश कुमारी के घर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक और छल-कपट की राजनीति करने में माहिर है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उसने झूठी गारंटियों से लोगों को गुमराह करके सत्ता हासिल की थी।
+ There are no comments
Add yours