HRTC बस की चपेट में आने से महिला की मौत

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: एचआरटीसी की बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला जुन्गा की रहने वाली बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमला के पुराना बस स्टैंड में शुक्रवार को सुबह के समय दो बसों में टक्कर हो गई। इस बीच एचआरटीसी की बस की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को लोगों की मदद से उपचार के लिए रिपन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान राधा उम्र 48 वर्ष निवासी जुन्गा जिला शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राधा अपने किसी काम से जुन्गा से शिमला आई थी, लेकिन शिमला बस स्टैंड में वह एचआरटीसी की बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी ने कहा कि पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours