शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा, फेडरेशन कप वर्ष 2024 (सीनियर) राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन/ट्रायल का आयोजन सतवीर हनुमान अखाड़ा बागबानिया,(बद्दी) में 14 अप्रैल 2024 रविवार को किया जा रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सभी जिलों के पहलवान भाग ले सकते हैं। यह जानकारी कुश्ती फेडरेशन के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने दी है।
राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि यहाँ से चयनित पहलवान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 से 26 अप्रैल 2024 को होने वाले फेडरेशन कप राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड और हिमाचली प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। सभी प्रतिभागी 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के होने चाहिए। जिनका जन्म वर्ष 2003 या उससे पहले हुआ हो वह पहलवान टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। जूनियर आयु वर्ग के वर्ष 2004, 2005 और 2006 में जन्में पहलवानों को भी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति है। हालाँकि 18 और 19 वर्ष की आयु के पहलवानो को मेडिकल सर्टिफिकेट और माता-पिता की अनुमति का प्रमाण देना होगा I
वजन वर्ग (किलोग्राम):-
फ्री स्टाइल: 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 & 125
ग्रीको रोमन स्टाइल: 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 & 130
महिला कुश्ती: 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72,& 76
उन्होंने बताया कि सभी पहलवान व कोच यह सुनिश्चित कर लें कि वजन सुबह 8:30 से सुबह 9:30 तक करवाये जाएँगे। सभी खिलाड़ी और कोच यह सुनिश्चित कर लें की वजन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे कुश्तियाँ शुरू कर दी जाएँगी। दस बजे के बाद कोई भी एंट्री नहीं ली जाएगी।
+ There are no comments
Add yours