शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस की लोकसभा टिकटों पर भले ही मंथन अभी जारी हो, लेकिन राज्य में तीन सीटों पर स्थिति लगभग साफ हो गई है। कांग्रेस अब इन तीनों सीटों पर प्रचार की मुद्रा में है। ब्लॉक स्तर पर कैडर को संगठित किया जा रहा है और बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। हमीपुर संसदीय सीट से सतपाल रायजादा का नाम टिकट की दौड़ में सबसे आगे है और उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया है।
मंडी संसदीय सीट पर प्रतिभा सिंह के इनकार के बाद विक्रमादित्य सिंह रेस में अब आगे हो गए हैं। विक्रमादित्य सिंह की पैरवी हाल ही में दिल्ली में हुई समन्वय और स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में हुई है और अब उनका नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा गया है। तीसरी सीट शिमला संसदीय क्षेत्र की है।
यहां कतार में कई कांग्रेसी नेता हैं, लेकिन कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी काफी आगे निकल गए हैं। विनोद सुल्तानपुरी के नाम ऐलान ऊना में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं। कांगड़ा सीट पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी और डा. राजेश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 अप्रैल को प्रस्तावित है।
इस बैठक में हिमाचल में सभी चारों सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय हो जाएगा। इसके अलावा सीईसी पार्टी हाइकमान सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से शॉर्टलिस्ट किए गए नामों पर भी अपनी राय रख सकती है। उम्मीदवारों के चेहरों से धुंध छंटने के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्माएगा। कांग्रेस ने अभी तक स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की है।
+ There are no comments
Add yours