शिमला, सुरेंद्र राणा:प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चैत्र नवरात्र मेले का आगाज कंजक पूजन और झंडा रस्म के साथ हुआ। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को मईया के दर्शनों के लिए प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मां के दर्शनों के लिए मंदिरों में सुबह से लाइनें लगी रही।
प्रदेश के पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, चामुंडा देवी मंदिर में 56500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। ऊना जिला के उपायुक्त जतिन लाल शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले के पहले दिन दस हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। वहीं, नयनादेवी मंदिर में पहले दिन 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया।
नयनादेवी मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। ज्वालामुखी मंदिर में 15 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। कांगड़ा स्थित बज्रेश्वरी मंदिर में 5500 श्रद्धालुओं ने मां से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर में मंगलवार को छह हजार श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीश नवाया। मंदिर अधिकारी गिरीराज ठाकुर ने नौ से 17 अप्रैल तक नवरात्र मेले का आयोजन किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours