शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कैंपस में संचालित किए जा रहे स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां तय कर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विवि में 16 मई से नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का दौरा शुरू होगा, जो छह जून को होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा तक जारी रहेगा। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने शेड्यूल जारी किया है।
कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल को आम छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कुलपति की मंजूरी के बाद जारी किए गए प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल के अनुसार 16 मई को एमटीटीएम, बीबीए, यूआईटी की बीटेक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के अलावा इसी दिन यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के लिए एचपीयू-मेट-2024 होगा। 17 मई को एफवाईआईसीटीटीएम, एमए लोक प्रशासन, एमसीए और बीसीए के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
+ There are no comments
Add yours