भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस आज बूथ स्तर पर मनाया गया

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा:भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस आज बूथ स्तर पर मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने पार्टी ध्वज फहराया। इस मौके पर प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलजीत सूद, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, सह-सचिव किरण बावा, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष पवन ठाकुर, कच्चीघाटी वार्ड प्रत्याशी अलका कंवर, चारों बूथों के बूथ अध्यक्ष, पालक, बी0एल0ए0 सहित 150 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास विकास के बारे में बताया और कहा कि हमें अपना बूथ सबसे मजबूत के ध्येय वाक्य के साथ कार्य करते हुए प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए कार्य करना है। उन्होनें जनसंघ से लेकर पार्टी की स्थापना तथा पार्टी की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक पार्टी के राजनैतिक सफर के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया।

उन्होनें कहा कि इस समय पूरे देश में चुनावी माहौल है और हिमाचल प्रदेश में भी अगले माह चुनावों की अधिसूचना जारी हो जाएगी। हमें इन चुनावों में पूरी ताकत के साथ काम करते हुए प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें जीतकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।

इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours