शिमला, सुरेंद्र राणा: 11 अप्रैल को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तय होंगे। प्रत्याशियों को लेकर सहमति बनाने के लिए हिमाचल कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि सर्वे पूरा कर लिया गया है। चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले नेता को पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया जाएगा। वहीं, दिल्ली में शनिवार सुबह कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के दौरान सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल बनाते हुए चुनावी रणनीति बनाई गई। दोपहर को प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू हुई। स्क्रीनिंग कमेटी मंथन कर केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल भेजेगी।
बैठकों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर व कौल सिंह और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल दिल्ली में मौजूद हैं।
पूर्व रेल राज्य मंत्री भक्त चरण दास की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चार लोकसभा क्षेत्रों और छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनाकर पैनल तैयार किए जाएंगे। प्रत्याशियों की घोषणा करने की मंजूरी के लिए प्रस्ताव को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। इसके बाद चुनाव समिति की होने वाली बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के टिकट फाइनल करने के लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे। जल्द टिकटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सभी सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर सहमति बन चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लगते ही घोषणा कर दी जाएगी।
मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा, हमीरपुर से सतपाल का नाम लगभग तय
मंडी संसदीय सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का दोबारा चुनाव मैदान में उतरना लगभग तय है। हमीरपुर संसदीय सीट से ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए विवेक शर्मा को प्रत्याशी बनाने की तैयारी है।
इन तीन प्रत्याशियों को लेकर पार्टी में सहमति बन चुकी है। कांगड़ा संसदीय से पूर्व मंत्री आशा कुमारी व संजय चौहान और शिमला संसदीय सीट से दयाल प्यारी व अमित नंदा के नाम पर विचार चल रहा है। विधानसभा उपचुनाव के लिए धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी, गगरेट से राकेश कालिया, कुलदीप कुमार, बडसर से पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, शर्मिला पटियाल, सुजानपुर से राजेंद्र वर्मा, कुलदीप सिंह पठानिया में से प्रत्याशी तय करने को लेकर माथापच्ची जारी है। लाहौल-स्पीति से पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की अटकलें हैं।
+ There are no comments
Add yours