सिरमौर: राजगढ़ के साथ लगती टिक्कर पंचायत के लहारब गांव में सतेंद्र ठाकुर पुत्र इंद्र सिंह नामक व्यक्ति का दोमंजिला मकान आग लगने से पूरी तरह से राख हो गया। सतेंद्र ठाकुर का मकान जलने से घर में रखे गहनों सहित सारा सामान भी राख हो गया और पूरे नुकसान का आकलन 61 लाख के लगभग बताया जा रहा है।
सतेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें रात करीब दो बजे कुछ आवाजें सुनाई दी और जब उन्होंने उपर वाली मंजिल में जाकर देखा तो धुआं ही धुआं था। उन्होंने तुरंत परिजनों को उठाया और पड़ोस के लोगों को भी आग लगने की सूचना दी। लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि काबू नहीं पाया जा सका ।
इस अग्निकांड में सतेंद्र ठाकुर के पास पहने हुए वस्त्रों के अतिरिक्त कुछ नहीं नहीं बचा है। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।
एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर व तहसीलदार राजगढ़ उमेद शर्मा ने बताया कि इस आगजनी में 61 लाख के नुकसान का आकलन किया है। पीडि़त परिवार 25 हजार की फौरी राशि दी गई है।
+ There are no comments
Add yours