पंजाब में इस बार गरमी में बिजली की मांग तोड़ेगी रिकार्ड, 16300 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में इस बार गरमी व पैडी सीजन में बिजली की मांग रिकार्ड तोड़ सकती है। पावरकॉम के अनुमान के मुताबिक इस बार बिजली की अधिकतम मांग 16300 मेगावाट तक जा सकती है, जबकि साल 2023 में बिजली की अधिकतम मांग 15325 मेगावाट दर्ज की गई थी। इसके मद्देनजर पावरकॉम की ओर से गरमी के सीजन में खपतकारों को निर्विध्न बिजली सप्लाई देने के लिए पूरे प्रबंध किए जाने के दावे किए जा रहे हैं।

सबसे अहम पावरकॉम की ओर से बैंकिंग सिस्टम के तहत दूसरे राज्यों से जून से सितंबर तक रोजाना बिजली ली जाएगी। इसके साथ सोलर बिजली खरीद के प्रबंध भी किए गए हैं। वहीं थर्मल प्लांटों के यूनिटों की जरूरी मरम्मत व रख-रखाव का काम भी किया जा रहा है। जिससे पीक सीजन में बिना किसी तकनीकी खराबी के यूनिटों को पूरी क्षमता पर चलाया जा सके।

दरअसल इस बार मौसम विभाग ने पंजाब में गरमी ज्यादा पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र डायरेक्टर एके सिंह के मुताबिक इस बार हीट वेब और एकस्ट्रीम वेदर कंडीशन ज्यादा रहेंगी। जिसके चलते तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ऊपर रहने का अनुमान है। ऊपर से जून से पंजाब में धान की सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में भीषण गरमी व धान के सीजन के चलते बिजली की अधिकतम मांग 16300 मेगावाट तक दर्ज की जा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours