पंजाब, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनावों का बिगुल बजने के बाद भी राजनीतिक दलों का गठबंधन करने का सिलसिला लगातार जारी है। पंजाब में भी भाजपा एवं शिरोमणि अकाली दल में गठबंधन को लेकर मंथन का दौर जारी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ दिनों में गठबंधन पर मोहर लग सकती है। अभी लुधियाना जालंधर समेत कुछ सीटों पर पेंच फंसा है। लुधियाना लोकसभा सीट पर भाजपा ने मजबूती के साथ दावा किया है और लगता है कि यह सीट अब भाजपा के कोटे में आ जाएगी।
पहले गठबंधन के दौरान इस सीट पर शिअद के उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी, लेकिन गठबंधन की तस्वीर साफ होने तक पार्टी कार्यकर्ताओं में सुस्ती का आलम है और वे वेट एंड वाच की स्थिति में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि होली के बाद ही राजनीतिक पिच पर सरगर्मियां तेज होंगी।
+ There are no comments
Add yours