दिल्ली: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ एर्नाकुलम में विरोध प्रदर्शन किया।
ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गिरफ्तारी को लेकर कल शिखर अदालत ने किसी विशेष पीठ का गठन नहीं किया था। आज सुनवाई की उम्मीद है।
केजरीवाल पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। हालांकि, इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पद पर रहते हुए हिरासत में लिया था और बाद में राजभवन ले जाकर उन्हें राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने का मौका दिया था। केजरीवाल ने दावा किया है कि वह गिरफ्तार होने के बाद भी सीएम पद नहीं छोड़ेंगे।
+ There are no comments
Add yours