वैष्णो देवी जानें वाले श्रद्धालुओं लिए अहम खबर, अब नहीं आएगी मुश्किल

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: होली व अन्य त्यौहारों के चलते श्री माता वैष्णों देवी जाने के वाले यात्रियों के बढ़ रहे रश को लेकर रेल विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। सभी ट्रेंने अप व डाऊन दिशा में लुधियाना में रुकेगी, जिससे लुधियाना से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

गौर है कि इस समय बिहार व यू.पी. की तरफ जाने वाली ट्रेनों में 100-100 से अधिक वेटिंग चल रही है, जबकि कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि बिहार व यू.पी. की तरफ लुधियाना से जाने वाले यात्रियों ने अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, पठानकोट व जम्मू रेलवे स्टेशनों से भी अपनी बुकिंग करवाई हुई है और उन्होंने बोर्डिंग स्टेशन लुधियाना रखा हुआ है।

ट्रेनों में बढ़ रहे रश को देखते हुए विभाग की तरफ से 6 अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिनका ठहराव लुधियाना में भी रखा गया है जोकि 18 मार्च से 1 अप्रैल तक चलाई जाएगी। फैस्टीवल स्पैशल ट्रेन नंबर 04033/34 मार्च 22 व 29 को चलेगी जोकि शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन व नई दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन रात को 11 बज कर 45 मिनट पर नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन 9.30 बजे पहुंचेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा व नई दिल्ली के बीच ट्रेन नंबर 04075/76 के बीच मार्च 24 व 31 मार्च को चलेगी। श्री माता वैष्णो देवी व वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 01654/53 चलेगी। ट्रेन नंबर 04141/42 सुबेदार गंज सुपरफास्ट एक्सप्रैस ट्रेन जम्मू से चल कर सूबेदार गंज तक मार्च 18, 25 व अप्रैल 1 को चलेगी। अमृतसर-गोरखपुर-अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05005/06 मार्च 20 व 27 को चलेगी। ट्रेन नंबर 05049/50 अमृतसर-छपरा एक्सप्रैस मार्च 22 व 29 को चलेगी जोकि छपरा रेलवे स्टेशन से अमृतसर तक चलेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours