शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तारा देवी से 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के लिए खरीदी गई 102 नई मशीनों में से 14 मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि आपदा के बाद लोक निर्माण विभाग का बड़े नुकसान हुआ. नुकसान से उभरने के लिए मुख्यमंत्री ने विभाग का भरपूर सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि इन मशीनों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है, जिससे लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर उपमण्डल में इन मशीनों को भेजा जाएगा, ताकि आपदा या किसी और घटना से निपटने में हमें कोई भी परेशानी न हो. उन्होेंने बताया कि पिछले वर्ष बरसात से आई आपदा में जो नुकसान हुआ था, उसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ निर्णायक निर्णय लिए थे. इसी कड़ी में इन मशीनों की खरीददारी की गई है.
+ There are no comments
Add yours