शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ओकओवर शिमला में संभावित प्रत्याशियों को लेकर विस्तार से मंथन किया।
इस दौरान विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने से होने वाले नुकसान और, अन्य नेताओं की जिताऊ क्षमता पर चर्चा की गई। इन तीनों नेताओं के बीच हुई बैठक में कुछ संभावित प्रत्याशियों के नाम शार्टलिस्ट किए गए हैं। अब 18 मार्च को दिल्ली में प्रस्तावित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को रखा जाएगा।
+ There are no comments
Add yours