शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम शिवधाम मंडी के निर्माण के साथ राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ और होटल हॉलिडे होम को रेनोवेट करवाने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं सहित पर्यटकों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मेगा रिनोवेशन कार्य शुरू किया जाएगा। यह जानकारी आज शिमला में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कही। उन्होंने कहा कि मंडी में शिवधाम का काम 33 करोड़ 44 लाख से पूरा किया जाएगा तो वन्ही 11 करोड़ से होटल पीटर हॉफ और 5.50 करोड़ से होटल होलीडे होम रेनोवेट किया जाएगा। प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से व ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई होमस्टे पॉलिसी लाई जाएगी।
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन निगम होटलों की मुरमत और विकास के लिए मेगा रिनोवेशन आरंभ कर रहा है इसकी शुरुआत में शिमला में होटल पीटरहॉफ और होटल हॉलीडे होम को रेनोवेट करके आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य होटलों को भी रेनोवेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी में बन रहे शिवधाम में चार ज्योर्तिलिंग बन चुके हैं बाकि 8 ज्योतिर्लिंगों को बनाकर शिव धाम को विकसित करने के लिए 33 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बाली ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई होमस्टे पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसमें प्रदेश के होमस्टे को सुरक्षित और बेहतर सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों को सुरक्षित पर्यटन की सुविधा मिले।
+ There are no comments
Add yours