इस साल सेब सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब: बागवानी मंत्री

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में अब यूनिवर्सल कार्टन में सेब बिकेगा। सरकार ने इस सीजन से ही यूनिवर्सल कार्टन से सेब खरीद का एलान कर दिया है। बागवानी मंत्री जगत नेगी ने सचिवालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने बीते सीजन में वजन के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था की गई थी और अब यूनिवर्सल कार्टन को नीतिगत तरीके से लागू किया जा रहा है जिससे बागवानों को फायदा होगा। इसको लेकर एसओपी जल्द जारी की जाएगी। इसके अलावा अब टेलीस्कोपी कार्टन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को सेब उचित मूल्य दिलाने का कांग्रेस ने चुनावो के समय वादा किया था पिछले साल सेब को वजन के हिसाब से बेचने के नियम को सख्ती से लागू किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बागवान पैकिंग के लिए यूनिवर्सल स्टैंडर्ड की मांग कर रहे थे इसको लेकर सरकार द्वारा गहन मंथन किया गया और विभाग ने आईआईटी रुड़की आईआईटी मंडी से भी इसको लेकर चर्चा की। इसको लेकर बागवानी सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था जिससे लोगों से सुझाव भी लिए गए ओर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। जिसमे लोगो से भी सुझाव लिए गए थे ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में भी यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने की बात कही थी इसको देखते हुए यूनिवर्सल कार्टन इस सीजन से सरकार लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन कितने किलो का होगा किस तरह का रहेगा इसको लेकर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी पेटी में 20 से 21 किलो तक की पैकिंग होगी।टेलिस्कोप कार्टन में अब से नहीं बिकेंगे और यदि कोई बचेगा तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours