किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, सड़कें अवरुद्ध होने से जनजीवन प्रभावित

0 min read

शिमला: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात का सिलसिला जारी है तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी लगातार वर्षा हो रही है। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा,सांगला, छितकुल, रकछम, चांसू व यांगपा आदि क्षेत्रों में 5 से 10 इंच ताजा हिमपात हुआ है जबकि जिला के मध्यम क्षेत्र रिकांगपिओ, पांगी , यूला ,मीरू, उरनी, चगांव, निचार, रामनी, रूपी आदि क्षेत्रों में भी 2 से 4 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। जिला में हुए ताजे हिमपात से जहां एक ओर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच चुका है, जिससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है तो

वहीं दूसरी ओर यह बर्फबारी जिला की नकदी फसलों के लिए काफी लाभदायक है। हिमपात के चलते छितकुल, रक्षम तथा चांसू आदि ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा 1 मार्च से 3 मार्च तक बर्फबारी और वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिसके चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और लोगों को ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों मे न जाने की सलाह दी है। डीसी किन्नौर डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है, ऐसे में भूस्खलन होने की संभावना भी बनी रहती है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। उन्होने यह भी कहा कि बर्फबारी की चलते यदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो संबंधित विभागों पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति और विद्युत के माध्यम से स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours