शिमला, सुरेंद्र राणा: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पूरी तरह से एकजुट होने का संदेश दिया है। तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आए हैं। सोमवार शाम को राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान स्थित होटल सिसिल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित पार्टी से नाराज चल रहे विधायक सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा भी शामिल हुए।
बैठक में कांग्रेस के कुल 38 विधायकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। तबीयत खराब होने पर होशियारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू को लेने हेलिकाप्टर लेकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह सोमवार शाम को होशियारपुर रवाना हुए। मंत्री अनिरुद्ध सिंह मंगलवार को विधायक को अपने साथ मतदान के लिए शिमला लेकर आएंगे।
सोमवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ल, अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद रहे।
सोमवार शाम को विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होते ही कांग्रेस के सभी विधायक होटल सिसिल के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले ही बैठक स्थल पर पहुंच गए थे। विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू की पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ल और प्रतिभा सिंह के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर रणनीति बनाई गई। सुक्खू ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने सिंघवी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय किया है। हम सब का कर्तव्य है कि सिंघवी के पक्ष में मतदान कर उन्हें राज्यसभा सांसद बनाएं। शुक्ल ने भी सभी पार्टी विधायकों को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करने का आह्वान किया।
आज सुबह कांग्रेस विधायकों के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में ब्रेकफास्ट भी रखा गया है।
+ There are no comments
Add yours