शिमला, सुरेंद्र राणा: भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्तीयों की प्रक्रिया जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के लिए शुरू हो गई है। इस बाबत आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला ने जानकारी साझा की। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से बताया गया है कि 13 फरवरी से आगामी 22 मार्च तक के लिए ऑनलाइन आवेदन खुले हैं।
इस प्रक्रिया के जरिए भारतीय सेना के विभिन्न विभागों में अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए www.joinindianarmy के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला की निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि शिमला रिक्रूटिंग ऑफिस जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर से भारतीय सेना में भर्ती के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अग्निपथ स्कीम के तहत इन जिलों से सेना में भर्तियों की जानी है। कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर से भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवेदन खोल दिए गए हैं। आवेदन 13 फरवरी से शुरु हो गए हैं और 22 मार्च तक खुले रहेंगे। कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा की इन भर्तियों के जरिए भारतीय सेवा में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर स्टोर कीपर और टेक्निकल ट्रेड्समैन के लिए भर्तियां की जानी है। उन्होंने कहा कि भर्तियां दो चरण में होगी।
पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम और दूसरे चरण में रैली होगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। यह परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर होगी जिसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद ही अभ्यर्थियों को रैली के लिए बुलाया जाएगा। आर्मी की वेबसाइट पर एंट्रेंस टेस्ट के लिए अभ्यास पेपर भी दिए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours