तय अवधि में परीक्षा पास न करने वाले विद्यार्थियों को एक और मौका, कार्यकारिणी परिषद बैठक में फैसला

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की वीरवार को कुलपति प्रो. एसपी बसंल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश भर के हजारों छात्र और छात्राओं को बड़ी राहत दी गई है। इसमें विभिन्न डिग्री कोर्स की परीक्षाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा न कर पाने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने और डिग्री पूरा करने का एक मौका दिया जाएगा।

वर्ष 2024 की इस पहली बैठक में ईसी सदस्यों ने मेरू के अंतर्गत विश्वविद्यालय को सौ करोड़ का अनुदान जारी किए जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का आभार जताया और विवि समुदाय को बधाई दी। बैठक में इसी सत्र से मेरू के अंतर्गत यूजीसी की सभी अधिसूचनाओं को अपनाने और लागू करने का निर्णय हुआ।

विवि में एनईपी में चार वर्षीय यूजी डिग्री प्रोग्राम सहित अन्य गाइडलाइन को अपनाने का निर्णय भी लिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किए जाने पर निर्णय अभी लिया जाना बाकी है। इसके लिए अलग से कमेटी गठित होगी, जो आगे की प्रक्रिया को तय करेगी। ईसी में नए सत्र से हर विभाग में दो दो एड ऑन कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। ईसी ने सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों को जल्द ही छात्रावास में चार छात्रों और चार छात्राओं को सीट आरक्षित करने का निर्णय लिया और इन सीटों को आवंटित करने की प्रणाली जल्द तय की जाएगी।

ईसी में अप्रैल माह से सिविल सर्विसेस की कोचिंग के बैच शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई, जिसमें प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान कोचिंग देंगे। बैठक में विवि के फोरेंसिक, और बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग में शिक्षक भर्ती के लिए हुए चार पदों के साक्षात्कार के बाद नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में विवि की अकादमिक परिषद की स्थाई समिति की ओर से आए 19 प्रस्तासों को मंजूर किया गया। इसमें पर्यावरण विज्ञान, बीएचएम और अन्य कोर्स के पाठ्यक्रम को अपडेट करने के प्रस्ताव भी शामिल हैं। इसमें एक पद पर कोई भी पात्र और योग्य नहीं मिल पाया है। ईसी ने गैर शिक्षक कर्मचारियों के आवास आवंटन समिति में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को समिति में एक पदाधिकारी को शामिल करने का निर्णय भी लिया गया, जिससे पात्र कर्मचारियों को आवास आवंटित किए जा सके।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours