शिमला, सुरेंद्र राणा: लोक निर्माण विभाग को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने भारी मशीनरी की खरीद की है। इसी कड़ी में आज शिमला से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 नये टिप्पर ट्रैकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मे नयी मशीनों की खरीद की गयी हैं। जिनमे 107 जेसीबी मशीने और 82 टिप्पर ट्रैक शामिल हैं। जिन्हें प्रदेश मे लोक निर्माण विभाग के सभी ब्लॉकों में स्थापित किया जाएगा।
हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोक निर्माण विभाग में काफी समय से मशीनरींयों की कमी थी और बाहर से ठेकेदारों से मशीन सड़क साफ करने और बर्फ हटाने जैसे कार्यों के लिए लेनी पड़ती थी जिसे देखते हुए सरकार ने विभाग में भारी मशीनरी को स्थापित करने के लिए 60 करोड रुपए जारी किए थे और इसी कड़ी में प्रदेश के सभी ब्लॉकों के लिए 107 जेसीबी मशीने और 82 टिप्पर ट्रैकों की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में ही य़ह प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में व्यवस्था परिवर्तन का यह एक उदाहरण है कि अब विभाग में किसी भी प्रकार के टेंडर की प्रक्रिया मात्र 30 दिनों के भीतर पूरी की जाती हैं।
+ There are no comments
Add yours