कुनिहार (सोलन)। पेंशनर महासंघ इकाई कुनिहार ने आरोप लगाया है कि पेंशनरों और कर्मचारियों के साथ बजट में बड़ा धोखा हुआ है। प्रदेश सरकार के बजट में पेंशनरों के लिए कोई बड़ा प्रावधान नहीं किया गया है। इससे प्रदेश के चार लाख कर्मचारी और पेंशनरों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। पेंशनर महासंघ इकाई कुनिहार ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा ने कहा महासंघ को पहले से ही मालूम था कि सरकार बजट में कर्मचारियों व पेंशनरों के वर्ष 2022 की एक किस्त और वर्ष 2023 की दो किस्तों का कुल 12 प्रतिशत किस्तों को डीफ्रिज करेगी। नये वेतनमान की बकाया राशि के भुगतान के बारे में भी मुख्यमंत्री ने भुगतान को चरणवद्ध तरीके से शुरू करने का केवल आश्वासन ही दिया है। इससे पेेंशनर वर्ग को केवल गुमराह करने का प्रयास किया है।
महासंघ इस बजट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने फिर से साबित कर दिया है कि वह कर्मचारी और पेंशनर विरोधी सरकार है। सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों के संविधानिक अधिकारों को छीनने प्रयास किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस महीने महासंघ अपने अन्य सहयोगी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं के साथ संयुक्त बैठक कर एक्शन कमेटी बनाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा।
+ There are no comments
Add yours