शिमला,सुरेंद्र राणा:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में देर शाम संपन्न कैबिनेट मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी प्रदान की गई। कैबिनेट ने इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में 80 माइनिंग गार्ड भर्ती करने को मंजूरी प्रदान की। इनकी भर्ती वन मित्र की तर्ज पर की जाएगी।
कैबिनेट ने अर्बन लोकल बॉडीज में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल बनाने का निर्णय लिया। इसी तरह शिमला से धर्मशाला के बीच एलायंस एयर की नई फ्लाइट शुरू करने को मंजूरी दी गई। इसके लिए 31 जून तक हिमाचल सरकार और एलायंस एयर के बीच एमओयू साइन होगा।
कैबिनेट ने साढ़े पांच साल के बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला देने को मंजूरी दे दी है। दरअसल, दिसंबर महीने में हुई कैबिनेट ने छह साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला नहीं देने का निर्णय लिया था। इसमें सरकार ने संशोधन किया है। अब साढ़े पांच साल के बच्चे को दाखिला देने की मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एसआईडीसी) को सिविल वर्क करने के लिए अधिकृत कर दिया है।
+ There are no comments
Add yours