शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 5 IAS की ट्रांसफर, 3 को एडिशनल चार्ज सौंपा है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी कार्मिक विभाग डॉ. अमनदीप गर्ग को दिल्ली में एडवाइजर (रेगुलेटरी रिफॉर्म) लगाया है। कार्मिक विभाग, PWD और वन विभाग का दायित्व भी डॉ. गर्ग को सौंपा गया है।
डिवीजनल कमिश्नर शिमला संदीप कदम को सेक्रेटरी आयुष लगाया है। डिवीजनल कमिश्नर शिमला का वह एडिशनल चार्ज देखते रहेंगे। सेक्रेटरी कम सीईओ हिमुडा डॉ. आरके पुरथी को रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी लगाया है। चेयरमैन राज्य चयन आयोग का एडिशनल चार्ज भी आरके पुरथी ही देखते रहेंगे। चयन आयोग हमीरपुर के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर का काम भी पुरथी ही देखेंगे।
दोरजे छेरिंग नेगी डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट बने
स्पेशल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन संदीप कुमार को सेक्रेटरी कम सीईओ हिमुडा लगाया है। वह डायरेक्ट स्पोर्ट्स का एडिशनल चार्ज भी देखते रहेंगे। सेटलमेंट ऑफिसर शिमला दोरजे छेरिंग नेगी को डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट लगाया गया है। सेटलमेंट ऑफिसर शिमला का एडिशनल चार्ज भी उन्हीं के पास रहेगा।
जिंदल को इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन का चार्ज
डायरेक्टर आयुष निपुण जिंदल को डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ डिजीटल टेक्नोलॉजी एंडल गवर्नेस तथा MD स्टेट इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
देवेश कुमार को सेल टैक्स एंड एक्साइज
वहीं प्रिंसिपल सेक्रेटरी शहरी विकास विभाग देवेश कुमार को सेल टैक्स एंड एक्साइज का एडिशनल चार्ज दिया गया है। सेक्रेटरी एजुकेशन राकेश कंवर को सेक्रेटरी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।
ब्रास्कॉन को SAD, GAD, SWD
स्पेशल सेक्रेटरी PWD हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को स्पेशल सेक्रेटरी SAD, GAD, SWD और पार्लियामेंटरी अफेयर का एडिशनल चार्ज दिया गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे HAS अधिकारी सुनील शर्मा को स्पेशल सेक्रेटरी टेक्निकल एजुकेशन लगाया गया है। उन्हें कमिश्नर डिपार्टमेंटल इन्क्वायिरी का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
+ There are no comments
Add yours