शिमला, सुरेंद्र राणा: सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक ने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के युवा 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क,अग्निवीर स्टोरकीपर , अग्निवीर ट्रेडमैन और अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को( joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर लॉगइन करके आवदेन करना होगा।
भर्ती निदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में विडियो लिंक दिया गया है। इसमें उम्मीदवार पंजीकरण कैसे करे और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हो, की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।
+ There are no comments
Add yours