फगवाड़ा : फगवाड़ा में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी धर्मपत्नी और सगे पुत्र से दु:खी होकर आत्महत्या करने के घटे सनसनीखेज मामले में थाना सिटी फगवाड़ा की पुलिस ने उसकी धर्मपत्नी और पुत्र के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज करने की सनसनीखेज सूचना मिली है।
जानकारी अनुसार नवदीप सिंह बासरपुरी पुत्र सुखविंदर सिंह बासरपुरी वासी बासरपुर रंगड़ नंगल बटाला ने पुलिस को दी शिकायत में खुलासा किया है कि अमरीक सिंह बाजवा ने अपनी पत्नी सुखविंदर कौर और पुत्र मनप्रीत सिंह बाजवा द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर तंग परेशान करने उपरांत आत्महत्या की है।
पुलिस ने आरोपी सुखविंदर कौर और उसके पुत्र मनप्रीत सिंह बाजवा के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी मां, पुत्र पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे हैं। पुलिस जांच का दौर जारी है।
+ There are no comments
Add yours