पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब से 23 किसान संगठनों का मोर्चा 13 फरवरी को शंभू, डबवाली और संगरूर के निकट खनौरी बॉर्डर से दिल्ली कूच करेगा। गांव स्तर पर बैठकें कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचने को कहा जा रहा है। बड़ा किसान आंदोलन खड़ा करने की मंशा से गांव-गांव जाकर राशन, फंड और अन्य जरूरी सामान जैसे तिरपालें, ट्रालियां इत्यादि एकत्रित की जा रही हैं। इस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहेगी।
किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने न तो दिसंबर 2021 में दिल्ली आंदोलन को उठाने के समय किए वादे पूरे किए और न ही 2014 व 2019 के चुनाव पूर्व वादों का सम्मान किया। भारतीय किसान नौजवान यूनियन के अध्यक्ष अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसान अंबाला के पास शंभू बॉर्डर, सिरसा जिले में डबवाली सीमा और संगरूर के पास खनौरी सीमा से अपना ट्रैक्टर मार्च शुरू करेंगे और दिल्ली पहुंचेंगे।
+ There are no comments
Add yours